मझगई चौकी प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी ने मानवता की मिसाल पेश कर दी
लखीमपुर:मझगई चौकी प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी ने मानवता की मिसाल पेश कर दी। त्रिलोकपुर किसान सेवा सहकारी समिति पर खाद लेने आए किसान विश्राम टॉपर निवासी कि अचानक मौत हो गई थी। गरीबी के कारण घर में कुछ खाने को नहीं था इसकी जानकारी जैसे ही चौकी प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी को लगी तुरंत अपनी गाड़ी से पूरे खाने पीने सामान के साथ खुद जा पहुंचे पीड़ित के घर वही छोटे-छोटे बच्चे होने के कारण पढ़ाई लिखाई कर पाना भी मुश्किल था। चौकी प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी ने उनके बच्चों का एडमिशन वह पढ़ाई का सारा खर्च उठाने की जिम्मेदारी ले ली सबसे बड़ी जिम्मेदारी आज उस गरीब लड़की से राखी बधंवाकर भाई का फर्ज निभाया।
