बिजली विभाग की लापरवाही से उपभोक्ता परेशान
लखीमपुर:बिजली विभाग की लापरवाही से उपभोक्ता परेशान। बिजुआ हैंडिल के अधिकारी व कर्मचारी नही मानते शासन प्रसासन का कोई आदेश हैंडिल बिजुआ के मालपुर फीडर पर बिजली के बार बार ट्रिप होने से बिजली उपभोक्ता परेशान बिजली की समस्या पर चढ़ा बिजली उपभोक्ताओं का पारा उपभोक्ताओं का कहना है बिजली आने के बाद नही होना चाहिये शिडाउन ,बिजली की समस्या मेन सप्लाई न होने पर दूर करे आपको बता दें बीते दिवस से मालपुर लाइन पर बिजली बराबर ट्रिप कर रही है जिसके कारण विधुत उपकरण खराब हो रहे है बिजली विभाग की घोर लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। वही बिजली विभाग के कर्मचारी फोन रिसीव नही कर रहे है यदि किसी कर्मचारी का फोन उठता भी है तो वही रटा रटाया जबाब दिया जाता है कि मेन सप्लाई चली गई जबकि अन्य हर जगह लाइट चलती है फिर मेन सप्लाई बंद कैसे। बिजली उपभोक्ताओं का कहना है अगर आज सप्लाई सही नही की गई तो हम लोग हैंडिल पर धरना प्रदर्शन करेंगे जिसके जिम्मेदार बिजली विभाग के अधिकारी होंगे।
