उत्तराखंड चमोली त्रासदी जिले के 34 लापता
उत्तराखंड चमोली त्रासदी:जिले के 34 लापता लोगों में एक व्यक्ति (शेर सिंह पुत्र दीन दयाल)जनपद शाहजहांपुर का निवासी है। इस प्रकार ज़िले में कुल 33 लोग लापता है। जिनमे दो लोगों की मृत्यु हो गई। अब 31 लोग लापता है।मृतक का विवरण :
01.सूरज पुत्र बेचू लाल उम्र 20 वर्ष, निवासी बाबुपुरवा, निघासन।
02.अवधेश पुत्र लालता प्रसाद, उम्र 19 वर्ष, ग्राम इच्छा नगर,मजरा माझा, तहसील निघासन।
