January 14, 2026

डीईओ के नेतृत्व में चला जागरूकता व ताबड़तोड़ दबिश अभियान


लखीमपुर खीरी 27 अगस्त 2021 : आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया, एसपी विजय ढुल के दिशानिर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन-पुलिस-आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा जिले में 6 सितंबर तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलेगा डीईओ कुलदीप दिनकर ने बताया कि शुक्रवार को चलाये जा रहे अभियान में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र : 1 अवधेश कुमार और फरधान थाना स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से ग्राम कोढ़ैया थाना फरधान में दबिश, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र : 2 रूद्र कान्त मिश्र ने ग्राम दयानतपुर थाना मोहम्मदी में दबिश, जिला आबकारी अधिकारी खीरी कुलदीप दिनकर के साथ आबकारी निरीक्षक क्षेत्र : 5 प्रेम सिंह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र : 4 केपी सिंह मय स्टाफ, पुलिस लाइन टीम के उपनिरीक्षक श्री नासिर कुरैशी मय स्टाफ, भीरा थाना प्रभारी अजय राय व चौकी इंचार्ज बिजुआ के साथ संयुक्त रूप से ग्राम बिहारीपुर थाना हैदराबाद, सोकिया थाना मैलानी व थाना भीरा में भीरा कस्बा, गुलरिया, बस्तौली, टांडा व पकरिया में ताबड़तोड़ दबिश दी। दबिश देने के बाद ग्रामवासियों को कच्ची शराब व अवैध शराब के निर्माण/बिक्री न किये जाने के लिए जागरूक किया। इसके पीने से होने वाले जनहानि के सम्बन्ध में भी समझाया। इसके अलावा अन्य कार्यो को किये जाने के लिए भी प्रोत्साहित किया।इसके साथ आबकारी निरीक्षक क्षेत्र : 6 रूद्र कान्त मिश्र(अति चार्ज) ने ग्राम खूंटी थाना मैगलगंज में दबिश, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र : 7 मनोज कुमार (अति चार्ज) स्टाफ ग्राम, क्षेत्राधिकारी धौरहरा टीएन द्विवेदी व धौरहरा पुलिस निरीक्षक श्री विद्यासागर के साथ संयुक्त रूप से ग्राम अमेठी थाना धौरहरा में दबिश दी। इसके साथ ही आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 द्वारा बंद फैक्ट्री का भी निरीक्षण किया। इस प्रकार जनपद में कुल 18 अभियोग पकड़े। 02 अभियुक्तों को जेल भेजा। कुल 510 ली अवैध कच्ची शराब और 9800 किग्रा लहन बरामद किया। इसके साथ ही साथ आबकारी की फुटकर दुकानों का औचक निरीक्षण किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *