लखीमपुर खीरी समाजवादी के नारों से गूंजी मोहम्मदी विधानसभा
जनपद लखीमपुर खीरी की विधानसभाओं में सपा की हो रही सेक्टर प्रभारियों,यूथ प्रभारियों,सह प्रभारियों की मीटिंग के चलते क्रम में आज मोहम्मदी में मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष श्री रामपाल यादव जी व सपा के पूर्व मंत्री/विधायक डॉ. आर.ऐ.उस्मानी प्रत्यासी विधानसभा 144- मोहम्मदी जी का सैकड़ों गाड़ियों के साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गोमती पुल पर जोरदार स्वागत किया।समस्त कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष व प्रत्यासी डॉ. आर.ऐ.उस्मानी जी के काफिले के साथ गोमती पुल से पुवायां रोड निकट बैरियल के पास आर.एस. मैरिज हॉल पैलेस तक समाजवादी पार्टी ज़िंदाबाद,मा.अखिलेश यादव ज़िंदाबाद,मा.मुलायम सिंह यादव ज़िंदाबाद,श्री रामपाल यादव ज़िंदाबाद,डॉ.आर.ऐ.उस्मानी ज़िंदाबाद,मोहम्मदी की जनता .ज़िंदाबाद के नारों से मोहम्मदी विधानसभा में साइकिल की लहर का संदेश दे दिया।सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री रामपाल सिंह यादव जी ने सपा के पदाधिकारियों को अहम दिशा निर्देश दिये।डॉ.उस्मानी जी ने बताया की 2022 में सपा की सरकार पूर्ण बहुमत से मा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में बनेगी।सभी समाजवादी साथी सपा शासन में हुए प्रदेश के विकास को जन जन तक पहुंचाने में जुट जाएं,व आवश्यक निर्देश दिए।इस मौके पर मोहम्मदी के समस्त पदाधिकारी/नेता/कार्यकर्ता/सेक्टर/सह प्रभारी/विधानसभा अध्यक्ष/विधानसभा उपाध्यक्ष/नगर अध्यक्ष/विधानसभा सचिव/यूथ,संघठनो आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।विधानसभा अध्यक्ष श्री सुरेश पाल सिंह यादव जी,नगर अध्यक्ष श्री इकरार अहमद खां जी,बरबर नगर अध्यक्ष श्री अब्दुल मुईद खां जी मौजूद रहे।
