समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी विधानसभा 144-मोहम्मदी डॉ.आर.ऐ.उस्मानी पूर्व मंत्री/विधायक जी ने किया डोर-टू-डोर जन सम्पर्क
लखीमपुर:दिन शुक्रवार को जनपद लखीमपुर खीरी की विधानसभा 144-मोहम्मदी के प्रत्याशी हाज़ी डॉ.आर.ऐ.उस्मानी पूर्व मंत्री/विधायक जी ने समाजवादी साथियों के साथ में ब्लॉक पसगवां के बनका गांव सहित दर्जनों गांवों का दौरा करके जन जन से सम्पर्क किया और सुख दुःख जाना,और कई जगह नुक्कड़ सभा करके सम्मानित जनता को समाजवादी पार्टी की सरकार में हुए मा.राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री जी के द्वारा कराए गए कार्यों से अवगत कराया।डॉ.उस्मानी जी ने कहा मा. अखिलेश यादव जी ने सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश को एक विकास की रफ़्तार जो दी थी वह आज मौजूदा सरकार में वहीं पर रुकी हुई है,उन कार्यों में बहुत सारी योजनाओं को मौजूदा सरकार आज तक नही चला पाई है और बहुत सारी योजनाओं पर रोक लगा दी है।जनता त्राहि-त्राहि करने लगी है अब उत्तर प्रदेश की जनता ने अपना मन बना लिया है आने वाले चंद दिनों में इस सरकार का सारा खेल खत्म करने के लिए जनता तैयार बैठी है।डॉ.उस्मानी जी ने बताया अब उत्तर प्रदेश की जनता ने मा.अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में सपा की सरकार बनाने का फैसला कर लिया है।इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष श्री सुरेश पाल सिंह यादव,श्री जुल्फिकार अली उर्फ़ जुल्फी प्रधान,श्री जमाल अहमद,श्री अनीश अली भट्टा,श्री डॉ हमीद मंसूरी,श्री शाबान सिद्दीकी,श्री इंद्रपाल प्रधान उचौलिया,श्री लवली भाई,श्री हरिशंकर गुप्ता,श्री तौकीर मास्टर,श्री अनस कुरैशी,श्री विजय प्रकाश शुक्ला,श्री सुरेश कुमार गुप्ता प्रधान जेबीगंज,डॉ श्री राम सागर यादव,श्री पंकज यादव प्रधान रत्नापुर,श्री रिजवानुल हक विशेष आमंत्रित सदस्य,श्री सगीर आलम सिद्दीकी सचिव,श्री अशहर अली दिलावरपुर आदि लोग मौजूद रहे।
