कोरोना टीकाकरण कैम्प
लखीमपुर:आगामी सोमवार दिनांक छः सितम्बर को सलूजा नर्सिंग होम में एक कोरोना टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कैम्प में covaxin एवं covishield दोनो वैक्सीन उपलब्ध रहेंगी ।अठारह से ऊपर की आयु के सभी व्यक्ति अपनी पहली अथवा दूसरी डोज़ निशुल्क लगवा सकते हैं। कैम्प हेतु पहले से बुकिंग स्लॉट भी नहीं बुक करना है केवल स्पॉट पंजीकरण करना होगा।कैम्प प्रात आठ बजे से शाम पाँच बजे तक चलेगा।निवेदक:डॉ अमरजीत सिंह सलूजा।
