January 13, 2026

बसपा पूर्व विधायक धौराहरा शमशेर बहादुर शेरू भैया के प्रयास एवं सहयोग से सीतापुर आंख अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा एक दिवसीय निशुल्क आंखों का परीक्षण


लखीमपुर:बसपा पूर्व विधायक धौराहरा शमशेर बहादुर शेरू भैया के प्रयास एवं सहयोग से सीतापुर आंख अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा दिनांक:13/09/2021 को स्थान:-प्राथमिक विद्यालय कफारा में एक दिवसीय निशुल्क आंखों का परीक्षण आधुनिक मशीनों द्वारा किया जाएगा एवं परामर्श दिया जाएगा। जिसमें गंभीर मरीजों को जैसे की आंख में मोतियाबिंद आदि की समस्या होने पर निशुल्क ऑपरेशन की सुविधा सीतापुर आंख अस्पताल में की जाएगी। जिस किसी के भी जानकारी में आंख से संबंधित मरीज हो वह उक्त शिविर में आकर इलाज एवं परामर्श ले सकता है। आप सभी से निवेदन है! राजनीति और दल से ऊपर उठकर जरूरतमंद व्यक्ति को जानकारी दे,आंख से संबंधित मरीज को उक्त शिविर में लेकर आएं और आंख के मरीज का सहयोग करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *