ग्राम विकास अधिकारी निलंबित जनपद में पेंडिग पडें आवास
लखीमपुर खीरी:ग्राम विकास अधिकारी निलंबित।जनपद में पेंडिग पडें आवास निर्माण का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है और जो अधिकारी और कर्मचारी तेजी से निर्माण कार्य नही करवा पा रहे है उनके ऊपर शासनादेश के अनुसार गाज भी गिर रही है।विकास कार्यो में लापरवाही के आरोप में कुंभी गोला ब्लाॅक के ग्राम विकास अधिकारी अवनीश कुमार को जिला विकास अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। यह कार्यवाही बीडीओ देवेन्द्र प्रताप सिंह की आख्या के बाद की गई है। उधर बीडीओ ने गोला व बिजुआ में सचिवों के साथ बैठक करके विकास कार्यो, प्रधानमंत्री आवास योजना का काम पूरा करने का निर्देश दिया है। उन्होने बताया कि आवासों का काम समय पर पूरा न होने पर कार्रवाई की संस्तुति की जायेगी।जिला विकास अधिकारी अरविन्द कुमार ने बताया कि कुम्भी गोला में तैनात बीडीओ अवनीश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उनके पास सिसोकन बग्घून, गफ्फारनगर आदि ग्राम पंचायते है। इन ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवासों का काम पूरा नहीं है। इसके अलावा समीक्षा बैठकों में भाग न लेने, मनरेगा के काम में लापरवाही व श्रमिको को काम न देने के साथ ही उच्चाधिकारियों के आदेशो की अवहेलना को लेकर कार्रवाई की गई है। जिल विकास अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायतों में जो भी काम चल रहे है उनको प्राथमिकता और गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा कराएं नही ंतो कार्रवाई की जायेगी। उधर बीडीओ देवेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी ग्राम सचिवों के साथ बैठक की ं उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में आवासें का काम समय से पूरा कराएं। धीमा काम मिलने पर कार्यवाही की संस्तुति कर दी जायेगी उन्होने कहा कि आवास शौचालयों का काम पूरा कराएं इसके अलावा मनरेगा से श्रमिको को काम दे और भुगतान करें। आवास सूची में बच्चे अवशेष लाभार्थियों का नाम पंचायत या सार्वजनिक भवन पर एक सप्ताह में लिखवाएं।
