दर्दनाक-गाय बचाने के चक्कर में कार डिवाइडर से भिड़ी भाजपा नेता परिजन सहित 2 की मौत,2 गंभीर
लखीमपुर खीरी:ओयल के बीच गांव मोहमदाबाद के पास रात 9 बजे गाय बचाने के चक्कर मे Xuv 300 गाड़ी डिवाइडर से जा टकरायी। जिससे कार में सवार कुल चार लोगों में बार काउंसिल सदस्य व पूर्व चेयरमैन अजय शुक्ल व भाजपा नेता अनूप शुक्ला के छोटे भाई बृजेश शुक्ला के छोटे बेटे उत्कर्ष शुक्ला 22 वर्ष, रोहित पाल उम्र 23 साल निवासी पटेल नगर, की मौके पर हुई मौत हो गयी जबकि पंजाबी कॉलोनी निवासी 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें जिला अस्पताल से लखनऊ के लिए रेफर किया गया।लखीमपुर से 6 किमी दूर सीतापुर मार्ग पर थाना खीरी क्षेत्र में यह दुर्घटना घटी।
