January 13, 2026

जीएसटी रिटर्न नहीं भरा है तो तुंरत भर दें, 7465 उद्यमियों पर कार्रवाई की तैयारी में विभाग


अब तक जीएसटी रिटर्न नहीं भरा है तो तुंरत भर दें, 7465 उद्यमियों पर कार्रवाई की तैयारी में विभाग -उत्तर प्रदेश राज्य जीएसटी विभाग 7465 उद्यमियों और कारोबारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। विभाग ने इन सभी की लिस्ट तैयार कर ली है। इसमें गौतमबुद्ध नगर के भी सैकड़ों व्यवसायी शामिल हैं। इन्होंने पिछले 6 माह से जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं किया है। अब इन सभी उद्यमियों और कारोबारियों पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पहले इन सभी का कहना था कि कोरोना महामारी की वजह से हालात बिगड़े हुए हैं। पर अब उद्योग- धंधे शुरू हो गए हैं। व्यवसाय से जुड़ी गतिविधियां सामान्य हो गई हैं।गौतमबुद्ध नगर में भी हजारों ऐसे व्यवसायी हैं, जिन्होंने अब तक जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं किया है। विभाग उन्हें लगातार रिमाइंडर भेज रहा है। पर उनकी तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। जिला जीएसटी विभाग ने भी ऐसे सभी लोगों की सूची तैयार कर ली है। इन उद्यमियों को नोटिस के जरिए आखिरी चेतावनी दी जा रही है। अगर वक्त रहते कारोबारियों ने रिटर्न दाखिल नहीं किया, तो उन्हें भारी जुर्माना चुकाना होगा। साथ ही कुछ जीएसटी पंजीकरण महकमें के रडार में हैं। इन सभी की जांच-पड़ताल की जा रही है। इसके बाद इन पंजीयन को रद्द किया जा सकता है।
सरकार ने भी उद्योगों को पुनर्जीवित करने और मजबूती देने के लिए कई तरह की रियायतें दी। जनजीवन पटरी पर लौट रहा है। इसके बावजूद उद्योग रिटर्न दाखिल करने में लापरवाही बरत रहे हैं। पर अब जीएसटी विभाग भी सख्त रवैया अपना रहा है। ऐसे सभी लोगों को डिफॉल्टर घोषित कर उनका रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। व्यवसाय में भारी गिरावट आने पर सरकार ने भी अलग-अलग तरह की टैक्स रिटर्न में रियायतें दीं। अब वित्त वर्ष समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है। बाजार की स्थिति भी पहले के मुकाबले बेहतर है।इसके बावजूद भी कारोबारी जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं कर रहे हैं। ऐसे कारोबारियों से निपटने के लिए विभाग ने भी कड़ा रूख अपना लिया है। विभाग के 53 अधिकारियों की टीम सक्रिय हो गई है। ऐसे सभी लोगों को धारा 46 के तहत नोटिस जारी कर रिटर्न दाखिल करने के लिए 15 दिन का समय दिया जा रहा है। तय वक्त में रिटर्न दाखिल न करने पर असेसमेंट की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में भी नोटिस दिया जा रहा है। इसमें एक महीने का वक्त दिया जाता है।
67,521 कारोबारियों को नोटिस भेजा गया
राज्य जीएसटी विभाग ने अप्रैल-दिसंबर, 2020 के बीच 67,521 कारोबारियों को नोटिस जारी किया है। इनमें सबसे ज्यादा नोटिस आखिरी के दो-तीन माह में जारी हुए हैं। राज्य जीएसटी विभाग के सख्त रवैये से कारोबारियों में दहशत फैल गई है। एक अधिकारी ने बताया कि नोटिस जारी होने के बाद 62,113 उद्यमियों ने रिटर्न दाखिल किया है। इनमें से 2,057 कारोबारी संदेह के घेरे में हैं। उनकी जांच की जा रही है। इनके अलावा 5,408 अन्य उद्यमी भी रडार पर हैं। इस तरह कुल 7,465 कारोबारियों पर विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिन व्यवसायियों ने 6 महीने से ज्यादा वक्त से रिटर्न नहीं भरा है, उन पर 50 हजार रुपये जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।
जीएसटी रिटर्न दाखिल करने में लापरवाही बरत रहे उद्यमियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। जुर्माना भी लगाया जा रहा है। इसके बाद रिटर्न भरने वालों की संख्या बढ़ी है। 6 महीने से ज्यादा वक्त से रिटर्न न दाखिल करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।
– सीबी सिंह, एडिशनल कमिश्नर (राज्य जीएसटी)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *