SC से यूपी की जेलों में बंद 97 कैदियों को राहत यूपी की जेलों में बंद 97 कैदियों को अंतरिम जमानत
दिल्ली: SC से यूपी की जेलों में बंद 97 कैदियों को राहत यूपी की जेलों में बंद 97 कैदियों को अंतरिम जमानत 20 साल से ज्यादा की सजा काट चुके कैदी होंगे रिहा 65 कैदी आगरा जेल, 30 कैदी वाराणसी सेंट्रल जेल के है एक-एक कैदी मथुरा जेल, नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं सभी 97 कैदी हत्या के मामले में उम्रकैद काट रहे हैं SC ने यूपी सरकार को नोटिस भेजकर मांगा जवाब।
