सीएमओ डॉ शैलेन्द्र भटनागर व एडिशनल सीएमओ डॉ अश्विन कुमार ने किया बिजुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अचौक निरीक्षण
खीरी:सीएमओ डॉ शैलेन्द्र भटनागर व एडिशनल सीएमओ डॉ अश्विन कुमार ने किया बिजुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अचौक निरीक्षण। बन्द मिले कमरे अस्पताल परिसर में सीएमओ व एडिशनल सीएमओ को 7 कर्मचारी गैरहाजिर मिले लगाई अनुपस्थिति सीएचसी प्रभारी को जमकर लगाई लड़ताड़ ,फ्रामसिस्ट संकटा प्रसाद को जमकर लगाई लड़ताड नही बता पाए स्वास्घ्य सेवाओ का हाल ,बताया मरीज चुरा ले जाते है सामान जबकि आपात कालीन कक्ष में कोई व्यवस्था नही मिली दुरस्त लगाई जमकर फटकार,सीएमओ के हाथों में थमाया एक्सपायरी दवा का पत्ता ,नही बता पाए डॉक्टर दवा का नाम बगले झांकते नजर आए सीएचसी प्रभारी अमित सिंह सीएमओ के अचानक निरीक्षण से मिली फटकार से सीएचसी प्रभारी व अन्य स्वास्थ्य कर्मी के माथे से टपकने लगा पसीना बीसीपीएम व बीपीएम राकेश को फोन पर ही सीएमओ ने जमकर लगाई सीएमओ खीरी से झूठ बोलते दिखते सीएचसी प्रभारी बिजुआ गांव में जाकर देखा स्वास्थ्य महकमे का डोर टू डोर कार्यक्रम,जमकर लगाई बीपीएम व बीसीपीएम को फटकार गांव के लोगो ने सीएमओ को अपने बीच देख लागये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पर आरोप नही मिलती स्वास्थ्य सेवाएं जिसपर सीएमओ ने सुधार के निर्देश दे डाले सीएचसी प्रभारी बातचीत में एडिशनल सीएमओ ने बताया कि सरकार करोड़ रुपये खर्च करती है लेकिन ग्रामीणों को जागरूक होने की जरूरत है लेकिन बिजुआ सीएचसी के बदहाल रैवये को देख आज सभी कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई गई है अगर सुधार नही होगा तो इनके खिलाफ कार्यवाही निश्चित है किसी दिन भी मुख्यमंत्री कर सकते है किसी भी ब्लाक की सीएचसी का निरीक्षण 7 दिनों में हालात सुधारने के सख्त निर्देश ,अगली बार फिर बिना सूचना के आऊँगा- सीएमओ खीरी।
