विकासखंड मितौली सभागार में कृषि निवेश मेला एवं कृषक गोष्ठी किसान मेला का आयोजन
लखीमपुर:विकासखंड मितौली सभागार में कृषि निवेश मेला एवं कृषक गोष्ठी किसान मेला का आयोजन कृषि विभाग द्वारा किया गया। जिसके मुख्य अतिथि कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने गोष्टी व लगे स्टालों का फीता काटकर शुभारंभ किया कस्ता विधायक ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया पूर्व ब्लाक प्रमुख राजीव वर्मा ,एडी ओएजी अमित बाजपेई व जिले से आए हुए वैज्ञानिकों ने किसानों को कृषि के बारे में जानकारी दी।
