शहर को बीमारियों से निजात दिलाने में जुटा प्रशासनिक अमला, चला अभियान
लखीमपुर खीरी : मंगलवार को डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया के निर्देश पर एसडीएम (सदर) डॉ अरुण कुमार सिंह की देखरेख में शहर के सभी 30 वार्डों में डेंगू, चिकनगुनिया एवं मच्छर व वेक्टर जनित रोगों से निजात दिलाने हेतु सघन अभियान चला।नगर पालिका परिषद लखीमपुर व मलेरिया विभाग ने मिलकर सभी 30 वार्डों के जलजमाव वाले स्थलों को चिन्हित कर तय रोस्टर के मुताबिक उनमें एंटीलार्वा का छिड़काव, फागिंग की मुहिम चलायी। वही फायर बिग्रेड की गाड़ियों से शहर के बरखेरवा, नहर पटरी, शिव कॉलोनी, वाईडी कॉलेज फील्ड समेत शहर के चिन्हित जलजमाव वाले स्थलों पर मुहिम चलाकर एंटी लारवा का छिड़काव हुआ। जिसका एसडीएम सदर डॉ अरुण कुमार सिंह ने स्वयं भ्रमण कर जायजा लिया।उन्होंने बताया कि एंटी लार्वा का छिड़काव प्रातः 7:00 से 11:00 तक एवं फागिंग शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे तक की जाएगी।जागरूकता के हथियार से करें मच्छर पर वार : डॉ. अरुण एसडीएम सदर ने आमजन से इस अभियान में अपना अपेक्षित सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा, “इन बीमारियों की रोकथाम व नियंत्रण के लिए सभी स्तरों पर प्रतिबद्धता आवश्यक है। यह हम सब की जिम्मेदारी है कि हम यह सुनिश्चित करें कि मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल वातावरण नहीं बनने देंगे।” मच्छरों से बचने के लिए जरूरी है कि सभी लोग साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें, अपने आसपास गंदगी और जल भराव न होने दें। घरेलू जल पात्रों को खाली रखें।निष्प्रयोज्य सामग्री जैसे नारियल के खोल, टायर, टीन व अन्य प्लास्टिक के जल पात्र को नष्ट कर दिया जाए।निरीक्षण के दौरान फायर बिग्रेड की गाड़ियों भी शहर के जलजमाव वाले स्थलों एवं तालाबों में एंटीलार्वा का छिड़काव करती मिली। ईओ, नपाप लखीमपुर आर.आर. अम्बेश ने बताया कि शहर के प्रत्येक वार्ड में सफाई नायक की नेतृत्व में एक-एक टीमें गठित की, जो निरंतर सक्रियता से काम करके अभियान को सफल बना रही। वही प्रतिदिन चार-चार वार्डो के समूहों में फागिंग भी कराई जा रही। इस दौरान नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, नगर पालिका परिषद व फायर बिग्रेड के कर्मचारी मौजूद रहे।पब्लिक सीधे दे जलजमाव की सूचना, पाए निदान एसडीएम (सदर) डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शहर से जानकारी जुटाकर जलजमाव वाले स्थलों को चिन्हित कर उनमें वह अपनी व प्रशासनिक टीम की देखरेख में एंटीलार्वा का छिड़काव करा रहे है। फिर भी यदि कोई स्थल चिन्हांकन से वंचित रह गया हो, या कोई भी शहर का वशिंदा यदि मच्छरों के प्रकोप, जलजमाव से ग्रसित है तो वह उन्हें उनके कार्यालय में सीधे व विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म्स के जरिए इसकी सूचना दे सकता है। वही वह अपने वार्ड के सभासद के जरिए भी इस समस्या का निदान पा सकता है।
यह है एंटीलार्वा छिड़काव का रोस्टर -14 सितंबर को बरखेरवा व शिवकॉलोनी, 15 को शांति नगर व भुफोरवानाथ,16 को नौरंगाबाद व सिकटिया, 17 को बरखेरवा व आवास विकास एवं 18 को ईदगाह व गोटियाबाग में फायर बिग्रेड के जरिए वृहद स्तर पर एंटी लारवा का छिड़काव किया जाएगा। वहीं शहर के 26 चिन्हित तालाबों में अभियान चलाकर गम्बूसिया मछली डाली जा रही है।
