मोहम्मदी में प्राथमिक शिक्षक संघ का धरना जारी
लखीमपर:मोहम्मदी शिक्षित जिम्मेदार शिक्षकों द्वारा ही नियम कानून ताक पर न ही सोशल डिस्टेंसिंग न ही मास्क का प्रयोग मोहम्मदी उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक दिवसीय धरना ब्लॉक संसाधन केंद्र मोहम्मदी में 11 बजे से 2 बजे तक चल रहा है। शिक्षकों द्वारा ऑन लाइन अवकाश मानव संपदा पोर्टल पर सुबह 8 बजे तक लिया जा सकता है जो कि पोर्टल काम न करने के कारण अधिकतर शिक्षकों ने अवकाश ही नहीं लिया।स्कूल टाइम में BRC पर धरना किया जा रहा वह भी विना छुट्टी लिए। योगी सरकार के द्वारा कर्मचारियों के धरना प्रदर्शन पर पूर्ण रोक है जो भी करेगा उस पर शासन एस्मा के तहत कार्यवाही करता है।उससे वेफ़िक्र प्राथमिक शिक्षक संघ मोहम्मदी के अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा ने शिक्षकों को स्कूल टाइम में धरना पर बुलाया है। अनुदेशकों व शिक्षामित्रों के संगठनों ने धरना का पूर्ण बहिष्कार किया है।
