पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 18 सितंबर को शाहजहांपुर आयेंगे
यूपी:पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 18 सितंबर को शाहजहांपुर आयेंगे। सुबह 11: 30 बजे बंडा के गुरुनानक देव इंटर कॉलेज में उतरेगा उनका हैलीकॉप्टर दोपहर 1:50 बजे स्व. राममूर्ति सिंह वर्मा को उनके आवास पर देने जायेंगे श्रद्धांजलि कई दिग्गज नेताओं सहित भाजपा नेता भी सपा में शामिल हो सकते है
शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का शाहजहांपुर आना तय हो गया है। उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम सपा जिलाध्यक्ष तनवीर के पास पहुंच गया है। कार्यक्रम के अनुसार उनका हैलीकॉप्टर सुबह 11:30 बजे बंडा के गुरुनानक देव इंटर कॉलेज में उतरेगा जहां से वह कार द्वारा सुनासिर नाथ स्थित बड़ा गुरुद्वारा नानकपुरी जायेंगे जहां संत बाबा सुखदेव सिंह भूरिबालो की सालाना बरसी में शामिल होंगे। वह कार्यक्रम में एक घण्टे मौजूद रहेंगे। इसके पश्चात वह 1:20 बजे हैलीकॉप्टर से उड़ान भरकर शाहजहाँपुर स्थित पुलिस लाइन में 1:30 बजे पहुंचेंगे। जहां से कार द्वारा इंद्रानगर स्थित सपा नेता स्व. राममूर्ति सिंह वर्मा को श्रद्धांजलि देने उनके आवास जायेंगे। जहां वह राममूर्ति सिंह वर्मा के परिजनों से भेंट करेंगे।
