पद चिन्ह व जगली सुअर का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने पर ग्रामीणों में दहसद
पद चिन्ह व जगली सुअर का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने पर ग्रामीणों में दहसद बरवर (खीरी)बरवर क्षेत्र के ग्राम दिलावर नगर में गौ सदन के समीप गेंहू के खेत में मिले जगली सुअर के शव बरामद बडे बडे पद चिन्हों से जंगल के किनारे रह रहे लोगों मे दहसत बनी हुई है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ तजुर्बे कार लोग पद चिन्ह चीता के बता रहे है।
