केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने किया शुभारंभ खीरी में हुआ एक्सपोर्टर्स कॉनक्लेव का आगाज
लखीमपुर खीरी:शनिवार को नगर के प्रेसिडेंट पार्क में आजादी के अमृत महोत्सव पर एक्सपोर्ट कानक्लेव का भव्य आयोजन हुआ। जिसका केंद्रीय गृह राज्यमंत्री, भारत सरकार अजय कुमार मिश्रा टेनी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने स्टालों का अवलोकन किया।इसके बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने विधायक सदर योगेश वर्मा, डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया, सीडीओ अनिल सिंह की मौजूदगी में दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरु में उपायुक्त उद्योग संजय सिंह ने कार्यक्रम की आवश्यकता व प्रासंगिकता की जानकारी दी। आजादी का अमृत महोत्सव पर 20 सितंबर से 26 सितंबर वाणिज्य सप्ताह मनाया जा रहा। विकास यात्रा में जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के कार्यक्रमो का व्यापक स्तर पर आयोजित किया जा रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन उद्यमी अनिल शुक्ला ने किया।केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर कॉमर्स एवं इंडस्ट्री मंत्रालय द्वारा देशभर में व्यापार सप्ताह मनाया जा रहा है। भारत के उत्पादों को विश्व स्तर पर निर्यात कर भारत को सशक्त बनाने हेतु सरकार नित नए कदम उठा रही। पीएम का संकल्प है कि 2030 तक भारत दुनिया की सबसे बड़ी तीसरी अर्थव्यवस्था बने। पीएम के नेतृत्व में कोविड कालखंड में हुए निर्णयो से अर्थव्यवस्था तेजी से पुनः सकारात्मक रास्ते पर बढ़ चली है। कोविड चुनौतियों से निपटते हुए सरकार ने अर्थव्यवस्था को बल देने का काम किया। सरकार ने कोविड की चुनौतियों से किस प्रकार निपटने के लिए उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी। देश एक अच्छी दिशा में आगे बढ़ने के साथ ही सकारात्मक माहौल के कारण व्यापार में भी सुगमता आई। देश में इंपोर्ट को कम करने, एक्सपोर्ट को बढ़ाने के साथ ही व्यापारी घाटे को कम करने के लिए व्यापक प्रयास हुए। उन्होंने कहा कि व्यापार की सुगमता के मद्देनजर एक वर्ष के भीतर ऐसी व्यवस्था शुरू जा रही कि व्यापारियों को एकल सिंगल विंडो के जरिए सभी एनओसी मिल सके। इसमें शुरुवात चरण में 09 प्रदेशों व 18 विभागों को जोड़ा है। जिले में व्यापार की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने एक अक्टूबर से 06 महीने तक दुबई में आयोजित होने वाले एक्सपो की जानकारी दी। जिसमें देश के 16 राज्य एवं 50 बड़ी औद्योगिक कंपनियां शामिल होंगी।उन्होंने बताया कि कोविड काल में देश में 36 स्टार्टअप बड़ी कंपनियां शुरू हुई। जिले के सभी उद्यमी आज के आयोजित एक्सपोर्ट कानक्लेव का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि जिले के उद्यमियों को जो भी उनसे अपेक्षा व आकांक्षा है उसपर वह हमेशा खरे उतरेंगे। वह व्यापारियों की हरसंभव मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।कार्यक्रम में सहायक महानिदेशक-डीजीएफटी हिमांशु धर पांडेय, एडी-एमएसएमई संदीप गुप्ता, ई एंड वाई कंसलटेंट नीरज आध्या ने अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए। इस दौरान जिले के उद्यमियों ने भी अपने विचार रखे।इनकी रही मौजूदगी : सदर विधायक योगेश वर्मा, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, सांसद प्रवक्ता अम्बरीष सिंह , सुमित जायसवाल ‘ मोदी ‘ सहायक महानिदेशक, विदेश व्यापार महानिदेशालय भारत सरकार हिमांशु धर पांडेय, सहायक निदेशक एमएसएमई भारत सरकार संदीप गुप्ता, ई एंड वाई कंसलटेंट नीरज आध्या, उपनिदेशक कृषि डॉ योगेश प्रताप सिंह, उपायुक्त उद्योग संजय सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक वीएस राना, डीसी-जीएसटी महेंद्र यादव, सहित विभिन्न ट्रेडों के व्यापार बंधुओं एवं उद्यमी मौजूद रहे।
