January 14, 2026

पलिया कला नगर के मोहल्ला माहीगिरान में दहेज लोभीयों ने विवाहिता को पीट-पीटकर किया बेहाल पड़ोसियों ने बचाई जान


लखीमपुर खीरी:पलिया कला नगर के मोहल्ला माहीगिरान में दहेज लोभीयों ने विवाहिता को पीट-पीटकर किया बेहाल पड़ोसियों ने बचाई जान पति बोला मायके से 2 लाख व बुलेट मोटरसाइकिल लाओ नहीं तो दे दूंगा तलाक करूंगा दूसरी मालदार लड़की से शादी। पीड़ित फातिमा के अनुसार 4 साल पूर्व कासिम निवासी मोहल्ला माहीगिरान पलिया के साथ हुआ था विवाह। शादी के बाद से ही पति व ससुराली जन दहेज के लिए पीड़िता को कर रहे थे प्रताड़ित जिसके चलते पीड़िता 3 वर्षों से अपने मायके में ही रह रही थी। 1 माह पूर्व कुछ संभ्रांत लोगों द्वारा कराया कराया गया था पति पत्नी में सुलह समझौता पीड़िता के अनुसार सुलह समझौता के बाद भी पति व उसका परिवार करता था मारपीट। पीड़िता के अनुसार आज रविवार को भी ₹200000 नगद व बुलेट मोटरसाइकिल अपने घर से लाने की बात करने लगा पति पीड़िता द्वारा मना करने पर पति व ससुराली जनों ने बेरहमी के साथ मारपीट की जिसका वीडियो पीड़िता के पड़ोसियों ने बना लिया। पीड़िता ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए पति समेत 7 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने पति व ससुर को किया गिरफ्तार हो रही कार्रवाई की तैयारी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *