24 घंटे से लापता छात्रा का नहीं लगा सुराग
लखीमपुर खीरी 24 घंटे से लापता छात्रा का नहीं लगा सुराग।घर से स्कूल के लिए निकली थी छात्रा।शाम को नए नंबर से परिजनों को किया था फोन।आटो में बैठ कर घर आने की दी थी सूचना। बाद में उसी नंबर से किसी दूसरे व्यक्ति ने फोन करके भी की थी बात।तभी से बंद जा रहा है फोन नंबर।रात से ही पुलिस से संपर्क कर रहे हैं परिजन।हाथ पर हाथ धरे बैठी है पुलिस।अभी तक नहीं दर्ज की गुमशुदगी।परिजनों से मिलने उनके घर तक नहीं पहुंची है पुलिस। परिजनों का आशंकाओं के चलते बुरा हाल।लखीमपुर स्थित अब्दुल कलाम इंटर कॉलेज में गई थी पढ़ने।कोतवाली सदर क्षेत्र के देवापुर की है छात्रा।
