सदर कोतवाली के पंजाबी कॉलोनी में प्रोफेसर डॉ जेएन सिंह के घर हुई चोरी का खुलासा रविवार को पुलिस ने किया
लखीमपुर:सदर कोतवाली के पंजाबी कॉलोनी में प्रोफेसर डॉ जेएन सिंह के घर हुई चोरी का खुलासा रविवार को पुलिस ने किया। चोरी के माल के साथ तीन आरोपित पुलिस हिरासत में लिए गए हैं। यह जानकारी सीओ सिटी अरविंद वर्मा ने दी। उन्होंने बताया आरोपितों के पास से लगभग ₹20 लाख जेवरात और 22 हजार की नगदी व चोरी में इस्तेमाल किये गए उपकरण बरामद किए गए हैं।
