उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ब्लॉक कुम्भी गोला के ग्राम घुनसी में समूह की दीदीयों के द्वारा बनाये जा रहे बैग व थैला
लखीमपुर उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ब्लॉक कुम्भी गोला के ग्राम घुनसी में समूह की दीदीयों के द्वारा बनाये जा रहे बैग व थैला स्वयं सहायता समूह की पहल से समूह की दीदिया को आत्मनिर्भर बनने के लिए सरकार समूह के द्वारा विकास कार्यो को तेजी लाने के लगातार प्रयास में समूहो को लोन देकर स्वरोजगार दे कर भारत की हर महिला को आत्मनिर्भर बनाये जाने पर ध्यान कुम्भी गोला ब्लाक के BMM ओम प्रकाश द्वारा लगातार समूह की दीदियो को सरकार द्वारा दी जाने योजनाओ को समूह की दीदियो को जागरूक कर और दीदियो को मजबूत बनाने में लगातार प्रयासरत BMM ओम प्रकाश ग्राम संगठन द्वारा बने समूह की दीदियो से लगातार जाकर बात कर स्वयं परिपालन पर जोर देते हुए।

