आपात्रों को आवास देने के मामले में विकासखंड बेहटा की ग्राम पंचायत अंबा में तैनात ओम प्रकाश जयसवाल निलंबित किए गए
यूपी:आपात्रों को आवास देने के मामले में विकासखंड बेहटा की ग्राम पंचायत अंबा में तैनात ओम प्रकाश जयसवाल निलंबित किए गए। ग्राम पंचायत आंबा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सीतापुर को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था आ पात्रों को आवास आवंटित किए गए हैं खंड विकास अधिकारी ने जांच की तो शिकायत सही पाई गई। करीब पिछले 20 सालों से एक ही ब्लॉक में जमे हुए हैं ग्राम पंचायत अधिकारी ओमप्रकाश जायसवाल इतने लंबे समय तक एक ही ब्लॉक में तैनात रहना अपने आप में बहुत बड़ा सवाल है। अधिकारियों की अब तक नहीं पड़ी नजर बड़ी पहुंच व अच्छी पकड़ रखने में जाने जाते हैं ग्राम पंचायत अधिकारी ओपी जयसवाल चाहे शौचालय घोटाला हो या आ पात्रों को आवास देने का मामला हो सुर्ख़ियों में बने रहते हैं ग्राम पंचायत अधिकारी साहब ओम प्रकाश जयसवाल ग्राम पंचायत अंबा में 6 अपात्र लोगों को आवास देने का लगा है आरोप।
