थाना प्रभारी खीरी फतेह सिंह के जाते ही खीरी थाने पुलिस की हो गई बल्ले बल्ले
लखीमपुर:थाना प्रभारी खीरी फतेह सिंह के जाते ही खीरी थाने पुलिस की हो गई बल्ले बल्ले।खीरी टाउन अमृता गंज बीट चौकी के चंद कदमों पर आम के पेड़ों पर चल रहा आरा अम्बरसोत गांव में कहीं पर फॉरेस्ट विभाग की भी बड़ी लापरवाही आई सामने पुलिस और फॉरेस्ट के पास सूचना होने के बावजूद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही पुलिस और फॉरेस्ट की दोनों की आंखें हैं बंद थाना क्षेत्र खीरी के अंतर्गत हल्का नंबर दो अमृतागंज के अंतर्गत अम्बरसोत थानां खीरी पुलिस के संरक्षण में चल रहा हरे भरे पेड़ों का चल रहा प्रतिबंधित पेड़ो का कटान। जानकारी के अनुसार पेड़ बगैर परमिट के काटे जा रहे है।वह भी अवैध रूप पुलिस से जानकारी लेने पर पुलिस ने बताया मेरी जानकारी में नहीं है। जब रोड पर पेड़ कट सकते हैं। जिसकी जानकारी थानां खीरी पुलिस को नहीं है। फिर पुलिस द्वारा जानकारी देने वाले का दिया जाता है नंबर ठेकेदारों को यह लोग आपकी शिकायत कर रहे हैं।
