लिस्ट में नाम ना होने पर भी दिया गया फर्जी तरीके से आवास जिलाधिकारी महोदय कब होगी जांच।
लखीमपुर:लिस्ट में नाम ना होने पर भी दिया गया फर्जी तरीके से आवास जिलाधिकारी महोदय कब होगी जांच। नकहा खीरी भ्रष्टाचार में संलिप्त ब्लॉक नकहा के पंचायत सेक्रेटरी व ग्राम पंचायत सिरैचा प्रधान के द्वारा एक आवास बनवाया जा रहा है जिसकी दो किश्तें निकाली भी जा चुकी है प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में आईडी नंबर 14 7333 413 कमलेशा पत्नी रामजीवन नाम दर्ज है जबकि इस नाम का कोई भी व्यक्ति ग्राम पंचायत मे नहीं है | नोटों के आगे देखो कैसे किया गया इतना बड़ा फेरबदल। नाम गलत होने का लगाया गया एफिडेविट जबकि उस नाम से कोई दूर-दूर तक का वास्ता नहीं है ग्राम पंचायत सिरैचा की निवासिनी अनीता देवी पत्नी श्यामजीवन के नाम आवास दिया गया है सभी आईडी अनीता श्यामजीवन के नाम से हैं आधार कार्ड अनीता पत्नी श्यामजीवन बैंक पासबुक अनीता श्यामजीवन वोटर ID अनीता पत्नी श्यामजीवन राशन कार्ड अनीता पत्नी श्यामजीवन। अनीता पत्नी श्याम जीवन के दो बच्चे है| जो कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरैचा मैं पढ़ते हैं वहां भी उनके माता पिता का नाम अनीता पत्नी श्याम जीवन ही दर्ज है| कोई सही साछ्य ना होने पर भी दिया गया आवास सरकारी पैसे का पूरी तरह से किया गया दुरुपयोग।
