पत्रकार के निधन पर प्रेस जर्नलिस्ट ऑफ इण्डिया ने जताया दुःख
गोला गोकर्णनाथ:खीरी। निघासन के बनवारीपुर में रविवार को हुई हिंसा में कवरेज के दौरान न्यूज चैनल के स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप 35 वर्ष की मौत पर प्रेस जर्नलिस्ट ऑफ इण्डिया परिवार के पदाधिकारियों ने बैठककर रोष व्यक्त करते हुए मामले की न्यायिक जांच कराने और पीडित परिवार को 50 लाख रूपये मुआवजा दिलाने की मांग की।संस्थाध्यक्ष अनग वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में साधना न्यूज चैनल के पत्रकार रमन कश्यप की कवरेज के दौरान हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। बैठक में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मामले की न्यायिक जांच कराने, दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने, पीडित परिवार को 50 लाख रूपये का मुआवजा और मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की गई। इस मौके पर संरक्षक कामता सिंह कुशवाहा,कार्यकारी अध्यक्ष उमेश मिश्रा, महासचिव मन्दीप कुमार वर्मा, सहसचिव राजीव अग्निहोत्री, सदस्य मूलचंद भारद्वाज, तहसील अध्यक्ष करन सिंह राठौर, सचिव सचिन शर्मा, श्यामकिशोर अवस्थी, मनोज सिंह यादव, विवेक दीक्षित आदि मौजूद रहे।
