January 14, 2026

सोमवार UP के लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हिंसा, 8 की मौत, CM योगी बोले- दोषियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई


लखीमपुर खीरी : सोमवार UP के लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हिंसा, 8 की मौत, CM योगी बोले- दोषियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई आधी रात लखीमपुर खीरी के लिए निकलीं प्रियंका गांधी, लखनऊ में पुलिस से झड़प, रोकने पर पैदल भी चलीं,प्रियंका गांधी हरगांव में गिरफ्तार, राकेश टिकैट ने लिया घटनास्‍थल का जायजा डिप्टी सीएम की अगवानी में लगे रहे अफसर, इसलिए बेकाबू हुए हालात लखीमपुर खीरी की आग में राजनीतिक रोटियां सेंकने की तैयारी, प्रियंका,अखिलेश का दौरा लखीमपुरखीरी बनेगा जंग का नया मैदान? किसानों के जत्थे संग राकेश टिकैत रवाना राहुल गांधी: लखीमपुर घटना को बताया नरसंहार, कहा- हम बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे। राकेश टिकैत से बात करेगा जिला प्रशासन दोपहर 12 बजे दूसरे दौर की वार्ता होगी टिकैत ने अजय मिश्रा पर केस की मांग की केस दर्जकर मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग मृतकों के परिजनों को एक करोड़ मुआवजा मिले मामले की न्यायिक जांच कराई जाए- राकेश टिकैत।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *