लखीमपुर शहर के मोहल्ला शिव कॉलोनी व कमलापुर में कीचड़ व जलभराव से मोहल्ले वासी गंदगी का मार झेल रहे

लखीमपुर शहर के मोहल्ला शिव कॉलोनी व कमलापुर में कीचड़ व जलभराव से मोहल्ले वासी गंदगी का मार झेल रहे। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत करोड़ों रुपया नगर पालिका परिषद केवल कागजों में ही खर्च कर रही नगर पालिका लखीमपुर के अधिकारी सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा हद तो तब हो गई नालियां टूटी पड़ी है। गंदगी से मोहल्ले वासी परेशान हैं सफाई कर्मी खानापूर्ति कर चले जाते हैं।
