जल गुणवत्ता जांच एवं मॉनिटरिंग समिति को ब्लॉक सभागार कुम्भी गोला मे आदर्णीय खंड विकास अधिकारी की निर्देशन मे प्रशिक्षण दिया
लखीमपुर:जल गुणवत्ता जांच एवं मॉनिटरिंग समिति को ब्लॉक सभागार कुम्भी गोला मे आदर्णीय खंड विकास अधिकारी की निर्देशन मे प्रशिक्षण दिया गया। जनपद से आये जल निगम के प्रशिक्षकों के द्वारा उपस्थिति समूह की दीदीया आगनवाड़ी,ग्रामप्रधान,आशा बहू, व प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन कर रहे ओम प्रकाश BMM आदर्णीय ब्लॉक प्रमुख के द्वारा जल की गुणवत्ता की जांच करने की किट प्रत्येक ग्रामपंचायत के जल गुणवत्ता जांच एवं मॉनिटरिंग समिति को देकर सही से कार्य करने के बारे मे बताया। के उपरांत प्रशिक्षण का समापन किया गया।प्रशिक्षण में उपस्थित आनंद मोर्या BMM, शिवाली गंगवार BMM, सर्वेश BMM, जल गुणवत्ता जांच एवं मॉनिटरिंग समिति के समूह की दीदीया,आगनवाड़ी, आशा,ग्रामप्रधान,प्रधानाध्यापक,उपस्थित रहे।
