फसल नुकसान की सूचना दें पीएम फसल बीमा योजना के लाभार्थी डॉ योगेश 72 घंटे के अंदर फसल नुकसान की दे सूचना, उठाए लाभ
लखीमपुर खीरी :19 अक्टूबर 2021 : उप कृषि निदेशक डॉ योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि सभी किसान भाई अवगत ही है कि 17 अक्टूबर से आंधी के साथ भारी बारिश हुई व उसके आगे भी जारी रहने की सम्भावना है। सभी किसान भइयों को सूचित किया जाता है कि 17 अक्टूबर से लगातार आ रही भारी बारिश व आंधी के कारण जिन कृृषकों की फसल का नुकसान हुआ है तथा जिन्होने अपनी फसल का बीमा कराया है वह अपनी फसल के नुकसान की शिकायत पीएम फसल बीमा योजना के टोलफ्री नम्बर 18008896868 व 18002005142 पर 72 घण्टे के भीतर दर्ज करवा दें, जिससे कि उनकी फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही हो सके। कृषकों की सुविधा हेतु स्थापित हेल्पडेस्क का विवरण :जनपद स्तरीय कैम्प उप कृषि निदेशक कार्यालय पर धर्मेन्द्र गिरि 8574934872 व पर्यवेक्षण अधिकारी उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी-सदर 9455543645, धौरहरा के कार्यालय उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी में राजकिशोर 6386263945, पर्यवेक्षण अधिकारी उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी-धौरहरा 9935874057, गोला के कार्यालय उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी में अमित कुमार 9415330496 पर्वेक्षण अधिकारी उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी-गोला 9451087128, मोहम्मदी के कार्यालय उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी-मोहम्मदी में अमित शर्मा 9555340074 व पर्यवेक्षण अधिकारी उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी-मोहम्मदी 7007292868, निघासन में कार्यालय उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी में पंकज 9670331493, पर्वेक्षण अधिकारी उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी-निघासन 854566880 की ड्यूटी लगाई गई।उन्होंने बताया कि कृषक बन्धु उक्त हेल्प डेस्क पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है, इसके अलावा कृृषक बन्धु कृृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी व अधिकारी, फसल बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि, सम्बन्धित बैंक शाखा तथा कृृषि भवन, लखीमपुर-खीरी में भी अपनी फस्ल नुकसान की सूचना 72 घण्टे के भीतर दे सकते हैं। साथ ही कृृषक बन्धुओं को अवगत कराना है कि आगामी दिवसों में भी बारिश एवं आंधी-तूफान की सम्भावना है। अतः भविष्य में फसल नुकसान की स्थिति में भी कृृषक बन्धु उसकी सूचना उपरोक्त प्रक्रिया के अनुरूप दे सकते है।
