वांछित वारंटी अभियान के संबंध में और अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन
लखीमपुर: पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित वारंटी अभियान के संबंध में और अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में और क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 22.10.2021 को गस्त के दौरान भीरा पुलिस की अलग अलग टीमों के द्वारा अलग अलग मुकदमो के माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत गैर जमानती 11 नफ़र वारंटी अभियुक्तों 1.वली मोहम्मद पुत्र मो0रजा नि0 भीरा थाना भीरा खीरी, 2.रामस्वरूप पुत्र कल्लू नि0 भीरा थाना भीरा खीरी, 3.सचिन पुत्र गामा नि0 नई बस्ती कस्बा भीरा थाना भीरा खीरी, 4.सारदा पुत्र गंगाराम नि0 भीरा थाना भीरा खीरी, 5.महेश पुत्र मुल्लू रैदास,6.हरिबाक्स सिंह पुत्र मुन्ना सिंह,7.राजेश पुत्र हरिबाक्स सिंह,8.बब्लू पुत्र हरिबाक्स सिंह नि0गण मालपुर थाना भीरा खीरी 9.राजेन्द्र पुत्र प्रभु ,10.कैलाश पुत्र प्रभु ,11.प्रेम उर्फ प्रेम चन्द्र पुत्र रामस्वरूप नि0गण नावरंगाबाद थाना भीरा खीरी को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है
पुलिस पार्टी –
1.उ0नि0श्री लल्लागोस्वामी,2.उ0नि0श्री राजेन्द्र यादव 3.उ0नि0श्री पारितोष पांडेय 4.हेड कांस्टेबल राजेन्द्र पांडेय,5.हेड कांस्टेबल सत्यप्रकाश पटेल ,6.हे0का0वीर सिंग गौर 7.का0 विनय कुमार,8.का0 राजू वर्मा,9.का0ओम सिंह ,10.का0रजत कुमार
