दिन से लेकर रात तक बाढ़ ग्रस्त लोगों की सेवा में जी जान से लगी रही टीम रवि गुप्ता
लखीमपर :दिन से लेकर रात तक बाढ़ ग्रस्त लोगों की सेवा में जी जान से लगी रही टीम रवि गुप्ता👉 बाढ़ पीड़ित पलिया क्षेत्र व आसपास के लोगों को भाजपा नेता रवि गुप्ता ने अपनी पूरी टीम के साथ देर रात तक भोजन, पीने का साफ पानी की सेवा जारी रखी। व आसपास के बाढ प्रभावित गांव व फैक्ट्री कॉलोनी में पानी में घुसकर लोगों तक लगातार मदद पहुंचाते रहे। प्रमुख रूप से सेवा में लगे समाजसेवी देवराज गर्ग समाज सेविका तनुजा सिंह, एजाज भाई ,सर्वेश राठौर, एडवोकेट विजय बाजपेई, विकास बाजपेई ,सतीश श्रीवास्तव, आकाश गुप्ता, कमलनाथ ,लक्ष्मी ,पत्रकार रमाशंकर , कैलाश राठौड़, करन राठौर, रंजीत राठौर,मोहित राठौर ,नरेश राठौर, मोनू , अर्जुन, कुंदन राठौर गुलाम भाई आदि लोगों ने पानी में फंसे हुए भूखे लोगों की पानी के भीतर जा जाकर जी जान से सेवा करने का पुनीत कार्य किया।
