रोटरी क्लब भीरा ने गंभीर बच्ची को ब्लड देकर किया पुनीत कार्य भाजपा नेता रवि गुप्ता ने जताया आभार
लखीमपर :रोटरी क्लब भीरा ने गंभीर बच्ची को ब्लड देकर किया पुनीत कार्य भाजपा नेता रवि गुप्ता ने जताया आभार पलिया विधानसभा अंतर्गत खजुरिया क्षेत्र के ग्राम मझरा निवासी 13 साल की बच्ची अमन कौर काफी गंभीर बीमार अवस्था में वन बीट अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट हुई जहां पर उसको ब्लड की अर्जेंट आवश्यकता पड़ी उसके परिजनों ने भाजपा नेता रवि गुप्ता से संपर्क कर मदद करने का निवेदन किया जिस पर तत्काल भाजपा नेता रवि गुप्ता ने अपनी टीम के मुख्य समाज सेवक भीरा क्षेत्र में सदैव अग्रणी भूमिका निभाकर समाज की सेवा करने वाले रोटेरियन रोटरी क्लब के संस्थापक अध्यक्ष श्री राहुल खन्ना जी से ब्लड की व्यवस्था तुरंत करने का निवेदन किया जिस पर राहुल खन्ना जी ने बिना देर लगाए अपनी पूरी टीम को उस बच्ची की देखरेख में लगाकर राजीव जी से उस बच्ची के लिए फौरन एक बोतल ब्लड दिलवाया और आवश्यकता पड़ने पर उस बच्ची की और ब्लड की व्यवस्था कराने का आश्वासन भी दिया ईश्वर ने चाहा तो अब वह बच्ची आप सभी की दुआओं से जल्द स्वस्थ होगी रवि गुप्ता ने राहुल खन्ना समेत पूरी टीम को धन्यवाद दिया और बताया कि पलिया विधानसभा में वह हर उस व्यक्ति को सम्मानित करने का कार्य करेंगे जो पलिया क्षेत्र एवं समस्त क्षेत्रवासियों के लिए सदैव तत्पर रहेगा, रवि गुप्ता ने कहा पलिया विधानसभा का एक-एक व्यक्ति उनके लिए बहुत कीमती है उसके लिए वह व उनकी पूरी टीम सदैव तत्पर रहेगी।
