LPG सिलेंडर 100 रुपये तक हो सकता है महंगा, सऊदी अरब में गैस की दर में इस महीने 60 फीसद की उछाल
यूपी:LPG सिलेंडर 100 रुपये तक हो सकता है महंगा, सऊदी अरब में गैस की दर में इस महीने 60 फीसद की उछाल घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम अगले हफ्ते 1 नवंबर का रिवाइज्ड होंगे। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच उपभोक्ताओं को 100 रुपये प्रति सिलेंडर का झटका लग सकता है। क्योंकि, एलपीजी के मामले में लागत से कम मूल्य पर बिक्री से होने वाला नुकसान 100 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच चुका है। इस वजह से इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।
