लखीमपुर:विधायक रोमी साहनी ने ग्राम मझगईं के मझरा राजापुरवा में वितरित की बाढ़ राहत किट ग्राम मझगईं के मझरा राजापुरवा में विधायक रोमी साहनी के द्वारा 136 परिवारो को बाढ़ राहत राशन किट वितरण की गई जिसमें उपजिलाधिकारी अमरेश कुमार मौर्या व तहसीलदार आशीष कुमार सहित काफी लोग मौजूद रहे।