धान खरीद को लेकर नवागत डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने टोकन व्यस्था खत्म की
खीरी:धान खरीद को लेकर नवागत डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने टोकन व्यस्था खत्म की। अब सीधे होगी खरीद। एआर को ऑपरेटिव सूर्य नारायण मिश्र, डिप्टी एआरएमओ लालमणि पांडेय क्रय केंद्रों का करेंगे निरीक्षण डीएम खुद करेंगे निरीक्षण अनियमितता मिलने पर होगी एफआईआर किसान अपनी शिकायत डीएम के मोबाइल नम्बर 9454417558 पर कर सकते हैं।
