क्षेत्राधिकारी धौरहरा टी एन दुबे के नेतृत्व में थाना फूलबेहड़ कस्बा सुंदरवल में एसएचओ विमल गौतम सहित पुलिस बल ने किया पैदल मार्च
लखीमपुर खीरी:क्षेत्राधिकारी धौरहरा टी एन दुबे के नेतृत्व में थाना फूलबेहड़ कस्बा सुंदरवल में एसएचओ विमल गौतम सहित पुलिस बल ने किया पैदल मार्च क्षेत्रीय पुलिस कर्मियों को दिया गया जरूरी दिशा निर्देश कस्बा फूलबेहड़ में पैदल गश्त व्यापारी एवं दुकानदारों से की वार्ता एसएचओ को दिया जरूरी दिशा निर्देश थाना धौरहरा कस्बा कफारा में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त एवं चलाया सघन चेकिंग अभियान पुलिसकर्मियों को दिया दिशा निर्देश क्षेत्र में सक्रियता के साथ पुलिसकर्मी करे गस्त।
