इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों ने निकाली रैली, किया जागरूक
लखीमपुर खीरी : शनिवार को ज़िले के इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भंसडिया रेलवे क्रासिंग लखीमपुर में अमृत महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें प्रशिक्षणार्थियों ने रैली निकालकर लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक किया। संस्थान के निदेशक एसके जैसवाल ने बताया कि लोगो को स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट व्यायाम व योगा आदि अपनी जीवन शैली में शामिल करना चाहिये, क्योंकि जीवन में सफल होने के लिए अच्छा स्वास्थ्य एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त 2022 को देश की स्वतन्त्रता के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं। जिसके लिए सम्पूर्ण भारतवर्ष में पीएम के निर्देश पर अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही देश में फिट इंडिया आयोजन भी लोगो को फिटनेस हेतु जागरूक करने हेतु चलाया जा रहा। इस उत्सव रैली में संकाय सदस्य अंकित सक्सेना व प्रियंका ग्रप्ता आदि उपस्थित रहें।
