January 14, 2026

खीरी में हुआ यातायात माह का आगाज डीएम-एसपी ने सड़क जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी जागरूकता रैली, दिया सड़क सुरक्षा का संदेश


लखीमपुर खीरी : सोमवार को यातायात पुलिस के तत्वावधान में यातायात माह का आगाज हुआ। सुबह 9:30 बजे पुलिस लाइन से डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी विजय दुल ने मिलकर सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सड़क पर चलने के दौरान जो वाहन सवार यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं वह न केवल स्वयं बल्कि परिवार की जिदगी भी जोखिम में डालते हैं। सड़क पर वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट, हेलमेट सहित अन्य सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए तो होने वाली दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है।एसपी विजय दुल ने कहा यातायात नियमों का हर व्यक्ति को पालन करना चाहिए। पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई उनके हित में होती है। सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से सोमवार को यातायात माह का आगाज हुआ।इस प्रभात फेरी में राजकीय इंटर कॉलेज, स्वामी श्याम प्रकाश इंटर कॉलेज व गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के करीब 350 छात्र हाथों में सड़क जागरूकता संबंधित तख्तियां लिए शामिल हुए। यह जागरूकता रैली पुलिस लाइन से शुरू होकर विलोबी हाल, हमदर्द तिराहा, बड़ा चौराहा, जिला चिकित्सालय, ज़िला महिला चिकित्सालय होते हुए पुलिस लाइन आकर समाप्त हुई। इस रैली में यातायात पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।इस दौरान एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे, पुलिस क्षेत्राधिकारी (ट्रैफिक) अरविंद कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर प्रभातेश श्रीवास्तव, आरआई (लाइन) शिव नारायण यादव, उप निरीक्षक यातायात निर्मलजीत सिंह यादव मौजूद रहे।डीएम ने किया निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का शुभारम्भ लखीमपुर खीरी 01 नवंबर 2021 : सोमवार को खीरी में मा.भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अर्हता तिथि एक जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण व मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का आगाज हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवानदीन आर्यकन्या महाविद्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने कॉलेज की बालिकाओं व एनसीसी कैडेट्स के साथ दीप जलाकर किया।कार्यक्रम में डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए महिलाओ की सहभागिता बढ़ाये जाने हेतु सभी उपस्थित कालेज शिक्षिकाओं व छात्राओं का आवाहन किया। उन्होंने मौजूद छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु वाली सभी छात्राएं मतदाता बने और लोकतंत्र को मजबूत करें। मताधिकार का प्रयोग करना भारत के हर एक नागरिक की जिम्मेदारी भी है, जिससे राज्य और देश का नेतृत्व करने वाले एक कुशल प्रशासक का चुनाव हो सके। इसलिए मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित युवा मतदाता पुनरीक्षण अभियान में भागीदारी निभाकर मतदाता बनें।

इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में आर्यकन्या महाविद्यालय की प्रचार्या डॉ सुरचना त्रिवेदी, प्रशासक /संयोजक भगवान दीन आर्य कन्या महाविद्यालय मुदित दीक्षित, एसडीएम सदर राजेश कुमार, तहसीलदार अमिता यादव, महाविद्यालय की शिक्षिकाएं, तहसील कर्मचारी, बूथ लेबिल अधिकारी एवं पदाभिहित अधिकारी और कालेज की छात्राओं उपस्थित रहे। वही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की महाविद्यालय प्रभारी डॉ शशि प्रभा बाजपेई ने सफल संचालन किया।
डीएम ने किया दीप्ति पत्रिका का विमोचन
कार्यक्रम में डीएम महेंद्र प्रताप सिंह ने आर्य कन्या महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका दीप्ति का विमोचन किया। संस्कार भारती द्वारा आयोजित शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में कालेज की बालिका वैशाली शुक्ला के द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर डीएम ने पुरस्कृत किया। इस दौरान एसडीएम सदर राजेश कुमार,आर्यकन्या महाविद्यालय की प्रचार्या डॉ सुरचना त्रिवेदी, प्रशासक /संयोजक भगवान दीन आर्य कन्या महाविद्यालय मुदित दीक्षित मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *