यूपी में दिवाली पर एक मिनट भी नहीं कटेगी बिजली, पॉवर कार्पोरेशन का अधिकारियों को सख्त निर्देश
लखनऊ:उत्तर प्रदेश में शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक कोई भी दीपावली पर अंधेरे में नहीं रहेगा। प्रदेश पावर कार्पोरेशन ने इसकी तैयारी कर ली है। कार्पोरेशन के चेयरमैन देवराज ने धनतेरस से लेकर दीपावली के अगले दिन तक अबाध बिजली आपूर्ति करने का निर्देश जारी किया है। इसके तहत यूपी के सभी जिलों के शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक दीपावली पर कटौतीमुक्त बिजली की आपूर्ति की जाएगी।
