खीरी क्षेत्र में दर्जनों ग्राम पंचायतों में राशन वितरण न होने से लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
मितौली: खीरी क्षेत्र में दर्जनों ग्राम पंचायतों में राशन वितरण न होने से लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि सरकार द्वारा माह में दो बार राशन कोटेदारो के द्वारा वितरित कराया जाता है जिसके चलते अधिकतर लोगो के पास उतना ही राशन रहता है जितने में लोगो का 15 दिन का भोजन चल सके । एक लंबे समय से समय पर गेहूं चावल मिल रहा था, परन्तु दिसम्बर माह में प्रदेश की योगी सरकार द्वारा गेहू चावल के साथ नमक दाल व खाद्य तेल का भी वितरण होना सुनिश्चित हुआ । लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते जहा 5 दिसम्बर से वितरण प्रारम्भ हो जाता था, परंतु आज 19 दिसम्बर तक वितरण नही हुआ।कोटेदारो का कहना है कि नामक दाल व खाद्य तेल न मिलने के कारण वितरण संभव नही है। इधर दाल तेल नामक के चक्कर मे गेहू चावल पर भी ग्रहण लगा हुआ है । जिसके चलते लोगो भोजन की दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। यदि कोटेदारो को सामग्री नही मिल पाई है तो इसके लिए जिम्मेदार कौन ? एक तरफ सोसल मीडिया पर छाया है कि इस बार दो गुना राशन वितरित होगा लेकिन सच्चाई यह है कि जो मिल रहा था वह भी नही मिल पा रहा है। गरीब परिवार सरकार की तरफ आस लगाए है देखना है कब तक जिमेदार लोग लापरवाही की चादर ओढ़ कर सोते रहेगे।
