अयोध्या वैलेंटाइन डे पर शहर के कंपनी गार्डन व गुलाब बाड़ी में लगी युगल जोड़ों की भीड़
अयोध्या वैलेंटाइन डे पर शहर के कंपनी गार्डन व गुलाब बाड़ी में लगी युगल जोड़ों की भीड़, पुलिस प्रशासन रहा मुस्तैद वैलेंटाइन डे पर शहर के कंपनी गार्डन व गुलाब बाड़ी में युगल जोड़ों की लगी भीड़।विवाहित जोड़े भी पार्क में मौजूद। गुनगुनी धूप का ले रहे मजा।दोनों पार्को पर पुलिस की पैनी नजर।महिला थाना अध्यक्ष रत्ना कुमारी के साथ महिला थाना व थाना कैंट महिला उपनिरीक्षक कल्पना यादव की महिला टीम के साथ कंपनी गार्डन में रही मौजूद वही गुलाब बाड़ी में महिला एसआई साधना सिंह व चौकी प्रभारी अलीगढ़ सत्य प्रकाश यादव अपनी टीम के साथ कर रहे हैं पैदल भ्रमण।
