दो छात्रों की दर्दनाक मौत
संभल:थाना हयातनगर क्षेत्र के ग्राम मुजफ्फरपुर से 2 छात्र एक बाइक से हिंद इंटर कॉलेज संभल में ध्वजारोहण में शामिल होने जा रहे थे कुछ दूरी चलने के उपरांत रास्ते में बाइक का टायर फट गया टायर फटने से दोनों छात्रों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई इसकी खबर कॉलेज स्टाफ को लगते ही कॉलेज में मातम छा गया इस दौरान कालेज के प्रधानाचार्य विनोद कुमार खन्ना और समस्त स्टाफ व छात्रों ने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की।
