इन्हें नहीं करोना का डर आचार संहिता ठेंगे पर। इन दिनों विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार मैं सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी
महोबा:इन्हें नहीं करोना का डर आचार संहिता ठेंगे पर। इन दिनों विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार मैं सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है प्रत्याशी लोगों से आज ज्यादा से ज्यादा संख्या में मुलाकात करने के चक्कर में आचार संहिता को दरकिनार कर चुके हैं आज कस्बा जैतपुर में पंजे वाली पार्टी के प्रत्याशी ने रोड शो निकाला जिसमें कोविड-19 गाइडलाइन और आदर्शआचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ा डाली ।चुनाव आयोग ने रोड शो प्रतिबंधित किया है । खुद प्रत्याशी मास्क नही लगाए ना ही उसका कोई भी कार्यकर्ता मास्क से सुशोभित था यहां तक की सोशल डिस्टेंसिंग क्या होती है इसका कोई अंदाजा भी किसी को नहीं है ।वैसे भी बिना जनाधार वाली पार्टी के सिरमौर बने इन प्रत्याशी महोदय को केवल अपने सजातीय मतो का ही सहारा है। इनका कहना है की हम बहन प्रियंका गांधी के आदर्शों का पालन करते हैं जो भी कार्य विकास होने को शेष रह गए हैं उन्हें हम पूरा करेंगे क्या यह इस चुनावी नैया को पार कर पाएंगे यह देखना दिलचस्प होगा |
