ग्राम पंचायत खैरहना के गांव जमुनहापुरवा के ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान की निष्क्रियता के चलते खुद ही रास्ता सही करने के लिए हुए एकजुट
खीरी:ग्राम पंचायत खैरहना के गांव जमुनहापुरवा के ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान की निष्क्रियता के चलते खुद ही रास्ता सही करने के लिए हुए एकजुट निघासन खीरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत खैरहना के गांव जमुनहापुरवा में ग्राम प्रधान से कई बार रास्ता सही करवाने के लिए ग्रामीणों ने कराया अवगत लेकिन भ्रष्ट प्रधान के कानों में जूत तक नहीं रेंगी ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान से लेकर सेक्रेट्री व वीडीओ से निवेदन करने के बाद भी नहीं दिया जिम्मेदारों ने ध्यान।
