ब्लाक कुम्भी गोला मे महिला दिवस के अवसर पर हुआ महिला सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
ब्लाक कुम्भी गोला मे महिला दिवस के अवसर पर हुआ महिला सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
लखीमपुर खीरी:ब्लाक कुम्भी गोला मे 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ब्लॉक के सभागार कुम्भी(गोला) मे उपयुक्त स्वतः रोजगार लखीमपुर खीरी खण्ड विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह जिला विकास प्रबंधक( नाबार्ड) प्रसून लीड बैंक के LDM ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मानित किया। उपायुक्त स्वतः रोजगार ने समूह की दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया। जिला विकास अधिकारी (नाबार्ड ) प्रसून ने कहा कि समूह की दीदियों को रोजगार की मुख्य धारा में लाकर आर्थिक व सामाजिक दृष्टि से विकसित करने पर जोर देने बात कही वही LDM ने समूह की दीदियों को बैंक से समन्वयक बनाते हुए बेहतर कार्य करने के बारे मे बताया।इस अवसर पर दुर्गा प्रेरणा स्वंय सहायता समूह ग्राम चितोनिया,की मंजुलता व तुलसी स्वंय सहायता समूह ग्राम लन्दनपुर ग्रंट की शशि को उत्कर्ष कार्य करने पर डी.सी, डी डी एम नाबार्ड के द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मान प्रदान किया। उपस्थित सभी समूह की दीदियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया मंच का संचालन कर रहे, ओम प्रकाश ब्लॉक मिशन प्रबंधक, कार्यक्रम मे आनंद मौर्या शिवाली गंगवार,सर्वेश,अमित वर्मा,व समूह की दीदीया उपस्थित रही।
