अलीगढ़ में सोनी ज्वैलर्स समेत तीन प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा, सर्राफा कमेटी ने जताया विरोध
अलीगढ़: में सोनी ज्वैलर्स समेत तीन प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा, सर्राफा कमेटी ने जताया विरोध। अलीगढ़ के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रविवार को विभिन्न प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी कर दी। इससे सुबह से ही शहर में हंगामा मच गया। कुछ संगठन इस कार्रवाई का विरोध भी कर रहे हैं।सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मध्य में स्थित सोनी ज्वैलर्स समेत तीन प्रतिष्ठानों पर रविवार सुबह आयकर विभाग ने छापेमारी कर दी। आयकर विभाग के अधिकारी इस दौरान इन प्रतिष्ठानों पर जाकर कागजों की जांच की। छापेमारी की कार्रवाई अभी भी जारी थी।आयकर विभाग की कार्रवाई का सर्राफा कमेटी ने विरोध किया है। इस कार्रवाई के विरोध में सर्राफ कारोबारियों ने बाजार बंद रखने का आह्वान किया है।
