यूपी में 9 फरवरी से 36 घंटे के लिए बंद हो जाएंगी शुराब की दुकानें
यूपी: में 9 फरवरी से 36 घंटे के लिए बंद हो जाएंगी शुराब की दुकानें। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर प्रथम चरण के लिए बृस्पतिवार को 58 सीटों पर मतदान होगा, इनमें अलीगढ़ की 7 सीटें भी शामिल हैं। वहीं. अलीगढ़,नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़ और गाजियाबाद समेत वेस्ट यूपी के सभी जिलों में बुधवार को शाम छह बजे से शराब की सभी दुकानें बंद हो जाएंगी। यह दुकानें दस फरवरी की शाम छह बजे तक बंद रहेंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आबकारी विभाग को इसके दिशा निर्देश दिए हैं। शराब की तस्करी होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में शराब की तस्करी रोकने के लिए प्रशासन ने टीमें गठित कर दी हैं। जो सड़कों पर वाहनों की जांच भी कर रही हैं। मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब व पैसा बांटने की आशंका है। जिसे रोकने के लिए प्रशासनिक अमला पूरी तरह सक्रिय है।
