January 13, 2026

अलीगढ़ में दूल्‍हे ने पहले डाला वोट, फिर शादी,दोपहर 5 बजे तक 57.25 प्रतिशत मतदान


अलीगढ़: में पांच बजे तक बजे तक 57.25 फीसद से अधिक वोट मतदाता डाल चुके हैं। अलीगढ़ की शहर विधानसभा सीट के मतदान केन्द्र सजन कुमार जैन पब्लिक स्कूल सासनीगेट आगरा रोड पर दूल्‍हे ने पहले वोट डाला। फिर वह शादी के लिए गए।अतरौली में यह पहला ऐसा चुनाव है, जिसमें पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण सिंह मौजूद नहीं है। एटा के सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया, उनकी पत्‍नी व उनके पुत्र संदीप सिंह जो कि भाजपा के प्रत्‍याशी ने वोट डाल दिया। संदीप सिंह मौजूद सरकार में मंत्री भी हैं। इसके अलावा बरौली से प्रत्‍याशी जयवीर सिंह ने वोट डालकर मतदाताओं का उत्‍साह बढ़ाया है। इसके अलावा शहर में मतदाताओं का उत्‍साह धीरे धीरे बढ़ गया।यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व उत्तराखंड- राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की पत्नी रामवती, पुत्र एटा सांसद राजू भैया, पुत्रवधु व पूर्व विधायक प्रेम लता वर्मा, नाती व यूपी सरकार के राज्यमंत्री संदीप सिंह ने अतरौली विधानसभा क्षेत्र के मढोली गांव में मतदान किया। इस विधानसभा क्षेत्र से यूपी सरकार के राज्यमंत्री संदीप सिंह भाजपा प्रत्याशी हैं।
दोपहर 5 बजे तक अलीगढ़ में 57.25.प्रतिशत मतदान हुआ है।
71 खैर – 57.8%,
72 बरौली – 58.68%,
73 अतरौली – 57.2%,
74 छर्रा – 56.3%,
75 कोल – 58.00%,
76 अलीगढ़ – 56.8%,
77 इगलास – 56%


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *